नैनीताल । नैनीताल लोक सभा सीट से भाजपा हाईकमान द्वारा केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पुनः टिकट दिए जाने की खुशी में ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया ।
इस मौके पर कार्य कर्ताओं ने कहा कि पिछले चुनाव में अजय भट्ट ने 3.50 लाख के मतों से जीत दर्ज की थी और इस बार यह अंतर 5 लाख से अधिक मतों का होगा ।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,अरविन्द पड़ियार,तारा बोरा, लता दफोटी, मीरा बिष्ट, कलावती असवाल,तुलसी कठायत, मीरा बिष्ट,मीनू बुधलाकोटी, ज्योति ढोंढियाल,हेम लता पांडे,गंगा सुप्याल, गजाला कमाल,मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत,विवेक साह,रईस खान,मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, ललित ढेला,पान सिंह खनी, विश्वकेतु वैध,वीरेंद्र कुमार,संतोष कुमार, संजय कुमार, रितुल कुमार,पंकज भट्ट,प्रकाश नौटियाल,पदम सिंह रावत,अजय सिलेलान,कुणाल पवार, दलीप सिंह नेगी, पूरन सिंह मेहरा, नितिन कार्की, शैलेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे ।