नैनीताल । भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ।
  शिष्टमंडल ने बताया कि नैनीताल में जल संस्थान पानी के बड़े हुए बिल दे रहा है जबकि यहां कई हिस्सों में समय पर पानी नहीं आता है ।
 शहर में जगह जगह सीवर लाईन  बार-बार चोक हो रही हैं और सीवर का गन्दा पानी नालियों द्वारा नैनी झील में जा रहा है ।
 शिष्टमंडल ने बड़े हुए विद्युत बिलों एवं उसमें लगे सरचार्ज को वापस लेने की मांग की ।
 नैनीताल में बढ़ते हुए वाहनों के दबाव को देखते हुए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था करने, नैनीताल शहर में पुराने बन्द स्कूलों को बारात घर में परिवर्तित करने, नयना पीक की पहाड़ी से हर बरसात में बोल्डर गिरने व भू-धसाव से उसकी तलहटी में रहने वाले लोगों में दहशत होने के कारण इस पहाड़ी का ट्रीटमेंट करने की मांग की ।
  यह ज्ञापन वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार,राजेन्द्र बिष्ट, सुंदर भट्ट,तारा राणा,प्रेम सागर,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,अमिता साह,तारा बोरा,हेमा पांडे,मीरा बिष्ट,उमेश भट्ट,राजीव साह आदि द्वारा दिया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page