नैनीताल। अधेड़ उम्र के पति को तीन बच्चों की मां के साथ इश्क करते देख पत्नी भड़क गई। इतना ही नहीं लंबे समय से समझाने बुझाने के बाद जब पति ने प्रेमिका से दूरी नहीं बनाई तो पत्नी ने प्रेमिका की पिटाई कर दी। इधर मारपीट होने के बाद प्रेमिका शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। अलग-अलग धर्म समुदाय और प्रेमी प्रेमिका के अधेड़ और शादीशुदा होने से क्षेत्र में मामला जमकर चर्चाओं में रहा। इधर पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल क्षेत्र निवासी दो बच्चों के बाप की दूसरे धर्म की महिला से नजदीकियां बढ़ गई। महिला भी शादीशुदा होने के साथ ही तीन बच्चों की मां है। लंबे समय से दोनों पक्षों के परिजन इस बात का विरोध कर दोनों में दूरियां बनाने का प्रयास करते रहे। मगर अधेड़ पुरुष और महिला ने आपस में मिलना जुलना नहीं छोड़ा। मंगलवार दोपहर अधेड़ की पत्नी ने पति को उक्त महिला के साथ देख लिया। जिससे वह भड़क उठी। पत्नी और अन्य ने प्रेमिका महिला की पिटाई कर दी। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन प्रेमिका शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई। इसी बीच दोनों पक्ष के कई अन्य लोग भी कोतवाली आ धमके। जहां जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस की सख्ती दिखाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कर दिया गया है। मारपीट और झगड़ने पर दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।