नैनीताल । पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उपजे अशांत माहौल से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होने पर गहरी चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए घिनौने कृत्य की घटना शर्मनाक व निंदनीय थी । जिसके विरोध में जनमानस का सड़कों में आना स्वभाविक था । लेकिन पुलिस प्रशासन ने ततपरता से आरोपी को गिरफ्तार किया । जिसके बाद अब नैनीताल का माहौल सामान्य है और पर्यटक बेझिझक नैनीताल की वादियों का आनन्द ले सकते हैं ।

नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में अजय भट्ट ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी मो उस्मान को पुलिस ने सत्यनिष्ठा के साथ गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है और आरोपी को कठोर सजा दिलाये जाने हेतु सभी कानूनी पहलुओं व साक्ष्यों को जुटाया जा रहा । पुलिस प्रशासन की कार्यवाही कानून के मुताबिक सही दिशा में आगे बढ़ रही है । जो कि सन्तोष की बात है ।
उन्होंने बताया कि उनकी नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात हुई । जिन्होंने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन को मीडिया ने देश भर में पर प्रचारित किया । नतीजन पर्यटक नैनीताल आने से कतरा रहा है और बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कराई है । जो चिंता की बात है ।
उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि नैनीताल का माहौल सुरक्षित है और पर्यटक नैनीताल निसंकोच नैनीताल आएं । नैनीताल के पर्यटन कारोबारी पर्यटकों के स्वागत के लिये तैयार हैं । कहा कि नैनीताल का सांसद होने के नाते पर्यटकों की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी है ।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल के भाईचारे की मिसाल जगजाहिर है और भाईचारे की इस मिसाल को टूटने नहीं दिया जाएगा ।
उन्होंने आम जन मानस से कानूनी प्रक्रिया में विश्वास रखने व कानून का उल्लंघन न करने को कहा ।
उन्होंने नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और बाजार का भ्रमण किया । साथ रामसेवक सभा प्रांगण में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा का श्रवण भी किया ।
इस दौरान उनके साथ दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पडियार,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, उपाध्यक्ष शंकर सिंह कोरंगा, पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट,दयाकिशन पोखरिया, विकास जोशी,अमन बजाज,दया बिष्ट, तारा राणा,कविता गंगोला, सभासद भगवत रावत,गजाला कमाल,प्रेम सागर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।