इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभ आगमन दिनांक 30 मार्च 2025 से हो रहा है। मां दुर्गा अपने नौ रूपों में भक्तों के बीच विराजमानहोने वाली है। नवरात्र के नौ दिनों तक मां की उपासना व्रत साधना और भजन कीर्तन से संपूर्ण वातावरण भक्ति में होता है।मां का आशीर्वाद हर घर में सुख समृद्धि शांति और शक्ति प्रदान करें।
इस बार नवरात्र आठ दिन की मनाई जाएगी। दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रतिपदा तिथि मां शैलपुत्री की पूजा होगी। 31 मार्च 2025 दिन सोमवार द्वितीय और तृतीया तिथि इस दिन मां ब्रह्मचारिणी एवं मां चंद्रघंटा की पूजा होगी। 1 अप्रैल 2025 मंगलवार चतुर्थी तिथि मां कुष्मांडा की पूजा होगी। 2 अप्रैल बुधवार पंचमी तिथि मां स्कंदमाता की पूजा होगी। 3 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा होगी। 4 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सप्तमी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा होगी। 5 अप्रैल 2025 दिन शनिवार अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा होगी। और अंत में दिनांक 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार को नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी तथा इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव रामनवमी मनाई जाएगी।
आप सभी को सपरिवार चैत्र नवरात्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
माता रानी की कृपा आप सभी पर बनी रहे आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहे।
*आलेख -: आचार्य पंडित प्रकाश जोशी*