नैनीताल । उत्तराखण्ड न्यायपालिका के आह्वान पर रविवार को उत्तराखंड में राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ । इस अभियान का नेतृत्व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने स्वयं किया जिसमें राज्य की प्रशासनिक मशीनरी ने भरपूर सहयोग किया । आज आयोजित हुए इस अभियान में हजारों लोग जुटे व भारी मात्रा में कूड़ा ,प्लास्टिक वेस्ट एकत्र कर उसे निस्तारित किया गया ।

 

    नैनीताल में इस अभियान की शुरुआत उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में हुई। जहां मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने स्कूली बच्चों, एन सी सी, एन एस एस, स्काउट-गाइड, पुलिस, पी ए सी,पी आर डी, हाईकोर्ट स्टाफ, सालसा, जिला न्यायालय स्टाफ,अधिवक्ताओं, समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल,होटल एसोसिएशन धार्मिक संगठनों, पर्यावरण मित्रों की मौजूदगी में की ।
    इस मौके पर मुख्य न्यायधीश ने कहा कि उत्तराखंड पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील है । जहां हिमालय की एक बड़ी रेंज है । इसलिये इस राज्य को प्रदूषण से मुक्त रखना होगा । राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होने व कुछ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता न होने के कारण जहां तहां गन्दगी खासकर प्लास्टिक वेस्ट बिखरा रहता है । जो पर्यावरण के लिये काफी नुकसानदेह है । जिसे हर हाल में रोकना होगा । इसी उद्देश्य से हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका में सुनवाई हो रही है और आज स्वच्छता का यह महाभियान आयोजित हुआ । जिसे हर साल आयोजित किया जाना होगा । मुख्य न्यायधीश ने कहा कि आज आयोजित हुए स्वच्छता अभियान को केवल फोटो सेशन तक सीमित न रखकर प्रत्येक व्यक्ति,कर्मचारी को अलग अलग क्षेत्र में जाकर सफाई की जिम्मेदारी दी गई । जिसकी राज्य विधिक प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के वोलियंटर्स ने निगरानी की । जिसकी रिपोर्ट मांगी गई है ।
    इस मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नैनीताल,भीमताल,हल्द्वानी के दस पर्यावरण मित्रों, वेणी संगठन हल्द्वानी की महिलाओं व पयावरण जागरूकता के लिये आयोजित निबंध,चित्रकला,भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया । साथ ही मुख्य न्यायधीश ने वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।
    इस मौके पर वरिष्ठ न्यायशीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद तिवारी,न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी,न्यायमूर्ति आलोक वर्मा,न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल,न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित,न्यायमूर्ति विवेक भारती, महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर,सी एस सी चंद्रशेखर रावत, बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र पाल,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, जिला जज सुजाता सिंह,कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट सहित हाईकोर्ट व जिला कोर्ट के न्यायिक अधिकारी, समस्त विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य,शिक्षक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज संगल ने किया ।
    इस उदघाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य न्यायधीश व अन्य न्यायधीशों के नेतृत्व में एक विशाल रैली हाईकोर्ट से बाजार की ओर निकली । यह रैली दो हिस्सों में माल रोड व ठंडी सड़क होते हुए तल्लीताल तक गई ।  जिसके बाद रैली में शामिल लोग जहां तहां फैली गंदगी को इकट्ठा करने में जुटे और भारी मात्रा में नालियों,नैनी झील के आस पास, जंगल में बिखरे कूड़े को एकत्र कर निस्तारण किया गया । यह अभियान करीब चार घण्टे तक चला । कार्यक्रम के अंत में मल्लीताल फ्लैट में स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई । जहां नुक्कड़ नाटक व अन्य जागरूकता कार्यक्रम हुए और स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों को फल व जलपान वितरित किया गया ।
   उधर जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह के नेतृत्व में अपर जिला न्यायाधीश प्रथम,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष जोशी,सचिव भानु प्रताप मौनी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भवाली रोड में टूटा पहाड़ क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया । जबकि अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page