नैनीताल। यूथ हॉस्टल नैनीताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर 81 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यूथ हॉस्टल के प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक ए टी आई स्थित यूथ हॉस्टल के मैनेजर कैप्टन डी के पांडे ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके हॉस्टल में पर्यटकों की आवास की व्यवस्था के लिए टेलिफोनिक और ईमेल के द्वारा ही एडवांस बुकिंग की जाती है। ऐसे में एडवांस भुगतान यूथ हॉस्टल के बचत खाते में किया जाता है। साइबर ठगों द्वारा यूथ हॉस्टल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी की जा रही है। जिसको लेकर कुछ घटनाएं सामने आ चुकी है। कुछ दिन पूर्व यूथ हॉस्टल की वेबसाइट पर लखनऊ निवासी एक पर्यटक अजय बाजपेई द्वारा 73 हजार रुपए का भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई है। वही एक अन्य महिला पर्यटक द्वारा आठ हजार ठगे जाने को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि यूथ हॉस्टल में किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है। बुकिंग सुनिश्चित करने के लिए एडवांस के तौर पर 500 या अधिकतम दस हजार तक फीस जमा कराई जाती हैं। इधर मामले में कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र साइबर सेल को भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।