नैनीताल । हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को उनके मुवक्किल(क्लाइंट) रहे व्यक्ति ने गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दी है । इस मामले में आरोपी के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता विपिन मोहन पिंगल ने प्रदीप रावत नामक व्यक्ति के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में आई पी सी की धारा 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है । बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने अधिवक्ता विपिन मोहन पिंगल को अपने एक मामले में पैरवी के लिये अधिकृत किया । लेकिन कोर्ट से मन मुताबिक आदेश न होने से नाराज है और कोर्ट में पैरवी के लिये दी गई फीस वापस देने व फीस वापस न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहा है । मल्लीताल कोतवाली के एस एस आई दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।