नैनीताल । ममता चंद्र , वन क्षेत्राधिकारी नैना वन क्षेत्र (रांची) ने मल्लीताल कोतवाली में  प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल नैना वन क्षेत्र के किलबरी वन विश्राम भवन में 8/4/22 को शाम 3:00 बजे 1-राहुल पुत्र शेर राम निवासी ग्राम बगड़ मल्ला पोस्ट पंगुट तहसील नैनीताल तथा 2-अंकित जोशी पुत्र जगदीश जोशी निवासी उपरोक्त तथा 3- प्रमोद कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी जून स्टेट भीमताल नैनीताल द्वारा अनाधिकृत रूप से वन विभाग की संपत्ति वन विश्राम भवन किलबरी में प्रवेश किया गया तथा रेंज केस संख्या- 04/नैना/2021-22 में जप्त वाहन संख्या UK04TB2349 को बिना न्यायालय की अनुमति के छोड़ने हेतु दबाव डालने लगे व राजकीय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को धमकाने लगे तथा मना करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा श्री चंदन सिंह बिष्ट वन दरोगा के साथ में हाथापाई व मारपीट की गई तथा राजकीय कार्य में बाधा डाली गई तथा गोविंद सिंह बिष्ट ,मुन्नी दानू वन आरक्षी तथा वीरेंद्र सिंह रावत बीट वाचक दयाल सिंह बिष्ट चौकीदार मौके पर ही उपस्थित थे उसके बाद कर्मचारियों द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की परंतु तीनों मौके से भाग गए जिस संबंध में ममता चंद्र, वन क्षेत्राधिकारी द्वारा दी गई प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में एफ आई आर नंबर-12/2022 धारा 323/332 आईपीसी बनाम राहुल आदि पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धाम सिंह पांगती द्वारा की जाएगी

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page