नैनीताल । रुक्कुट कम्पाउंड के तीन युवक बाईक रपटने से जख्मी हुए हैं । जिनका बी डी पांडे अस्पताल में उपचार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल रुकुट कंपाउंड निवासी गौरव राघव, शाने और
सुएब बुधवार दोपहर बाइक से बाजार की ओर आ रहे थे। लेकिन ढलान में बाइक
में ब्रेक नहीं लगने से वह अनियंत्रित होकर सडक़ पर जा गिरे जिसमें गौरव व
शाने को गंभीर जबकि सुएब मामूली चोट आ गई। सूचना के बाद पहुंचे स्वजन
तीनों को जिला अस्पताल ले गए। डॉ अनिरुद्ध गंगोला ने
बताया कि तीनों चोटिल युवकों को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
इधर एक स्कूल भवन की पुताई कर रहा मजदूर करीब
20 फीट ऊंची सीढ़ी से गिरकर घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक दिलशाद आलम बुधवार को शहर के प्रतिष्ठत कॉलेज में
पुताई कर रहा था। पुताई करने के दौरान अचानक वह अनियंत्रित
होकर नीचे गिर गया। चोटिल दिलशाद को अन्य मजदूर व विद्यालय कर्मचारी
अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे उपचार दिया गया। डॉ अनिरुद्ध
गंगोला ने बताया कि दिलशाद आलम के हाथ में फेक्चर है जिसे उपचार देकर
छुट्टी दे दी गई है।