आदेश–:

उपजिलाधिकारी लैन्सडॉन ने अपने पत्र संख्या-219 / आर०ए०-2023 दिनांक 28.04.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्राम जुई में वन विभाग के ट्रैप कैमरों में बाघ (टाईगर) की सक्रियता दिखाई दी है। जिनमें से 01 बाघ को ट्रैकुलाइज कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी भी अन्य बाघ की सक्रियता बनी हुई है। जिसके दृष्टिगत बाघ प्रभावित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के दृष्टिगत विद्यालयों में दिनांक 29.04.2023 से 02.05.2023 तक अवकाश किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है तथा उप वन संरक्षक, गढ़वाल बन प्रभाग, पौड़ी, ने अपने पत्र संख्या 3770/6-28 पौड़ी दिनांक 28.04.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वन क्षेत्राधिकारी, दीवा रेज, धूमाकोट द्वारा प्रेषित जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र मे एवं आस पास के क्षेत्र में बाघ की सक्रियता लगातार देखी जा रही है तथा अथक प्रयासों के बावजूद उक्त क्षेत्र में बाघ की लगातार सक्रियता होने पर भी बाघ लगाये गये पिंजरों में भी नही पकड़ा जा रहा है। जिसके कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो मेलघार क्यौराली, तोल्यू, गाडियूँ, जुई, द्वारी काण्डा, कोटडी क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है। उक्त क्रम में तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो- मेलधार, क्वीराली ठोल्युं, गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 29042023 से दिनांक 02.05.2023 तक चार दिनों का अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही उक्त अवधि में उपरोक्त ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जायेगी।

ALSO READ:  सोलह श्राद्ध । महत्व व तिथियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

((डा० आशीष चौहान) जिलाधिकारी, गढ़वाल

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page