बादल फटने जैसे तांडव से
देघाट घटगाड मोटरमार्ग पर अरमोली गधेरा में भारी तबाही। सड़क पुलिया व पाईपलाइन बही। देघाट बूगीधार मोटरमार्ग अवरूद्ध।
(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। बुधवार को विकास खंड स्याल्दे के देघाट के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से देघाट -बूंगीधार मोटरमार्ग पर सुरमोली के पास अरमोली गधेरे में बादल फटने जैसे हालात देखने को मिले।
अरमोली गधेरे में इतना तेज पानी आया कि देघाट बूगीधार मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया । मोटरमार्ग पर बने तीन स्थानों पर पुलिया भी बह गयी जबकि बड़े हिस्से में किसानों के खेत बर्बाद हो गये।
पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क के पास से गुजर रही देघाट बाजार व देघाट भरसोली पेयजल योजना का बहुत बड़ा हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।
सड़क का बड़ा हिस्सा बहने से देघाट मोटरमार्ग अवरूद्ध होने से गढ़वाल के दर्जनों वाहन भी फंस गये तथा यातायात ठप्प हो गया है।
आज दोपहर 1 बजे के बाद इस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थोड़ी ही देर में सुरमोली के ऊपर भाबर गधेरे के ऊपरी हिस्से में बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गये।
देखते ही देखते अरमोली गधेरे से लगे आसपास के खेतों को बहाते हुए पानी मोटरमार्ग के बड़े हिस्से को अपने साथ बहा ले गया ।
जबकी बहुत बड़े क्षेत्र में किसानों के खेत भी बह गये देघाट बाजार पेयजल योजना का बड़ा हिस्सा बह जाने से पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है
जबकी इस मोटरमार्ग पर पड़ने वाले कई कलवर्ट व पुलिया भी बह चुकी है।
क्षेत्र के लोगों ने विभाग से शीघ्र मोटरमार्ग सुचारु करने पेयजल लाइन ठीक करने व खेतों को हुए नुकसान का जायजा लेकर मुवावजे की मांग प्रशासन से की है।