नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट मंगलवार 10 अक्टूबर को नैनीताल आएंगे । वे कुमाऊं विश्व विद्यालय वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे । साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों भी भागीदारी करेंगे ।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे नैनी सैनी हैलीपैड पिथौरागढ़ से शौकीयाथल जागेश्वर स्थित हैलीपैड को प्रस्थान करेंगे और 9.30 बजे शौकियाथल पहुंचेंगे । जहां से वे कार द्वारा जागेश्वर जाएंगे । जागेश्वर धाम में दर्शन करने व प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के बाद वे वापस शौकियाथल पहुंचेंगे और हेलीकाफ्टर से आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी आएंगे । पूर्वान्ह 11 बजे वे हल्द्वानी से कार द्वारा नैनीताल को प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे कुमाऊं विश्व विद्यालय के हरमिटेज भवन में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लेंगे ।
श्री अजय भट्ट अपरान्ह डेढ़ बजे कुमाऊं विश्व विद्यालय से वापस लौटेंगे और पाषाण देवी मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास जाएंगे । साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगे ।