नैनीताल । काठगोदाम का क्षतिग्रस्त कलसिया पुल 12 अप्रैल को एन एच द्वारा ठीक कर दिया गया है । इस पुल में आज अपरान्ह में यातायात शुरू कर दिया गया है । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत लगातार इस पुल के मरम्मत कार्य की समीक्षा कर रहे थे और उन्होंने 12 अप्रैल को तीन बजे तक इस पुल में यातायात शुरू करने का समय एन एच के अधिकारियों को दिया था और लगभग इसी समय इस पुल में यातायात शुरू भी हो गया । जिसके लिये यात्रियों ने कुमाऊं आयुक्त का आभार जताया है ।
ज्ञात रहे दो माह पूर्व यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसके बाद वहां बने एक पुल से ही वन वे आवाजाही हो रही थी । जिस कारण ट्रैफिक बढ़ने पर इस स्थान पर घण्टों जाम लग जा रहा था । इस पुराने पुल को पिछले माह उखाड़ कर वहां ज्योलीकोट वीरभट्टी का वैली ब्रिज शिफ्ट किया गया और रातदिन काम के बाद यह पुल अब खुल गया है । जिससे पूरे पहाड़ के यात्रियों,पर्यटकों को काफी सुविधा हुई है । इस पुल के खराब होने से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही थी ।