नैनीताल । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं कि बेहतर सर्विस डिलीवरी हेतु सम्बंधित कार्मिकों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया ।

जिसमें राजस्व उप निरीक्षक,ग्राम सहायक विकास अधिकारी,  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं सी०एस०सी० समन्वयक को प्रशिक्षण दिया गया और अपुनी सरकार पोर्टल में आ रही दिक्कतों की समीक्षा की गयी | निदेशक सूचना प्रौद्यौगिकी विकास एजेंसी देहरादून से  स्वप्निल, बिज़नस एनालिस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |

इस अवसर पर शिव चरण दिवेदी अपर जिलाधिकारी (प्र०) ने वर्तमान में राजस्व विभाग कि कुल 09 सेवाए जैसे कि आय,जाति, स्थायी पर्वतीय निवास आदि एवं पंचायती राज विभाग की कुल 12 सेवाएं- जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर कि नकल आदि प्रमाण पत्रों में आ रही तकनीकी समस्या के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा 16 नवम्बर 2021 को अपुनी सरकार पोर्टल का उद्घाटन किया गया था |  वर्तमान में 32 सेवाएं अपुनी सरकार पोर्टल के माध्यम से जारी की जा रही हैं एव भविष्य में लगभग 250 सेवाओं को अपुनी सरकार पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जाना है | |

ALSO READ:  नगरपालिकाध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत ।

प्रशिक्षण में अपुनी सरकार पोर्टल पर अनुश्रवण के उपरांत संज्ञान में आया है कि जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा प्रमाण पत्र हेतु सही दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जा रहे हैं , जिससे काफी संख्या में आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं जिससे आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सी०एस०सी० संचालकों को अपने जन सेवा केन्द्रों के बाहर प्रमाण पत्रों से सम्बंधित सेवा शुल्क की सूची एवं प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची चस्पा करें तथा दस्तावेजों को सही प्रकार से स्कैन कर उपलोड करने को कहें | जिससे कि आम जन मानस को समस्या का सामना न करना पड़े |

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में निकली जनसंपर्क रैली । रैली में बड़ी संख्या में शामिल थे कांग्रेसजन ।

कार्यशाला में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली ने कहा पंचायती राज विभाग जनता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। विभाग द्वारा ग्रामीण जनता को जन्म मृत्यु एवं परिवार की नकल निर्बाध से प्रदान की जा रही है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक हितेश महरा ,सहायक ‌ विकास अधिकारी दिनेश जोशी, गोपाल वर्मा, हेमचंद, गोपाल राम, विवेक सिंह, आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश, भोपाल सिंह बिष्ट, आनंद बल्लभ पांडे, गीतांजलि पडियार, महजबी, सहित जिले के समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उप राजस्व निरीक्षक मौजूद थे ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page