नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कई सिविल जज जूनियर के न्यायिक अधिकारियों के स्थान्तरण किये हैं ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा के हस्ताक्षरों से जारी स्थान्तरण सूची के मुताबिक शिवानी नाहर, सिविल जज (जूनियर डिवीजन), रानीखेत, जिला अल्मोड़ा को आदर्श त्रिपाठी, सिविल जज (जूनियर) के फाउंडेशन प्रशिक्षण के पूरा होने तक सप्ताह में दो दिन भिकियासेन, जिला अल्मोड़ा में कैंप कोर्ट आयोजित करने का निर्देश दिया गया है ।
विनीत कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज (जूनियर डिवीजन), भिकियासेन, जिला अल्मोड़ा को स्थानांतरित कर द्वितीय अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून के रूप में तैनात किया गया है।

ALSO READ:  कांग्रेस की कल 21 अक्टूबर को नैनीताल में जनाक्रोश रैली । भारी भीड़ जुटने का दावा ।

सुश्री दीप्ति पंत, द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), देहरादून को यहीं सिविल जज जूनियर डिवीजन तृतीय पद पर तैनात किया गया है
सुश्री अवंतिका सिंह चौधरी, तृतीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), देहरादून को चौथा अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनाया गया है।
आदर्श त्रिपाठी, चतुर्थ अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को स्थानांतरित कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), भिकियासेन, जिला अल्मोड़ा, विनीत कुमार श्रीवास्तव के पद पर तैनात किया गया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page