पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर बताया है कि वे 12 जून को जैंती में ज्वारनेड़ी के पास स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मरचराम की नव स्थापित प्रतिमा का अनावरण करेंगे ।
अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 14 जून को वे भराड़ी सैंण में गैरसैण की उपेक्षा के विरोध में प्राश्चित करेंगे । देखें हरीश रावत का यह ट्वीट -: