नैनीताल । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे ठगी व धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गए
पुलिस सुत्रों के अनुसार फौजदारी वाद संख्या 217 9/2017 धारा 420 /468 /471 आई पी सी कोतवाली मल्लीताल नैनीताल के अंतर्गत न्यायालय से उपेश भलेतिया पुत्र स्वर्गीय मंगतराम निवासी भाटिया कॉलोनी आवास विकास किच्छा तथा प्रशांत गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी मकान नंबर ए38 आवास विकास किच्छा उधम सिंह नगर का एनबीडब्ल्यू तामिल हेतु उप निरीक्षक हरीश सिंह को प्राप्त हुआ था । किन्तु अभियुक्त गण लंबे समय से फरार चल रहे थे । जिन्हें आज उनके किच्छा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणों का मेडिकल कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक हरीश सिंह व कांस्टेबल गणेश शामिल थे ।