भीमताल। ब्लॉक भीमताल अन्तर्गत चाफ़ी क्षेत्र में बहने वाली कलसा नदी लगातार हादसे का कारण बनती जा रही है। गुरुवार को परिताल से लगभग 2 किमी पहले मुसाताल में नहाते वक्त एयरफोर्स के दो जवान डूब गए। डूबने वाले दोनों युवक एयरफोर्स में कार्यरत थे।

पंजाब पठानकोट से एयरफोर्स में तैनात चार दोस्त नैनीताल घूमने आये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल घूमने आए ।

 

प्रिंस कुमार ( 22) निवासी बिहार, साहिल कुमार (23 ) निवासी बिहार अपने दो अन्य साथियों नयाल सौरभ सिंह (25 ) और बृजेन्द्र (25 ) गुरुवार सुबह लगभग 12 बजे मुसाताल पहुंचे। उनके साथ चार युवतियां भी मौजूद थीं। सभी युवक-युवतियां मुसाताल के पास नदी किनारे रुके और दो युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। भारी बरसात के चलते नदी का जल स्तर और बहाव बहुत अधिक था, जिसमे प्रिंस कुमार और साहिल कुमार दोनों जवान डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी, भीमताल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।
मुक्तेश्वर व भीमताल पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत दोनों शव बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

ALSO READ:  पढ़े विस्तृत आदेश -: पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का आदेश बेवसाइड में अपलोड हुआ ।

मुसाताल क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां जलधारा अत्यधिक तेज होती है और मानसून में नदी गहराई में खतरनाक हो जाती है। एसडीएम गोस्वामी ने कहा कि लगातार हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं। मुसाताल से लेकर परीताल तक के क्षेत्र को संवेदनशील और खतरनाक जोन घोषित किया गया है। जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद लोग जा रहे है जो गलत है। पिछले वर्ष बरसात में इस नदी में नहाने के लिए प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बरसात के मौसम में नदी और झरनों में उतरने से बचें।पूर्व में भी परीताल और कलसा नदी क्षेत्र में कई पर्यटक डूबकर जान गंवा चुके हैं। सीओ प्रमोद साह ने बताया चारों पठानकोट पंजाब एयरफोर्स में तैनात है। दल में चार युवतियां भी शामिल हैं। यूनिट को सूचना दे दी गयी है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page