नैनीताल । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में नैनीताल के चर्चित युवक गौरी व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मल्लीताल में धनी देवी(धना ) पत्नी जगदीश लाल निवासी हंस निवास मल्लीताल नैनीताल ने 05 जून को तहरीर दी कि उन्हीं के भवन में रहने वाले प्रकाश उर्फ प्रवीन कुमार पुत्र दिनेश लाल व गौरव कुमार उर्फ गौरी पुत्र दिनेश लाल निवासी उपरोक्त द्वारा रात्रि में उनके व उनके पोते के साथ मारपीट की गयी । इस दौरान उनका पुत्र संजय लाल जो बीच बचाव के लिए आया तो उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उसके साथ भी धक्का मुक्की की गयी । जिससे वह बेहोश हो गया । उसे परिजन उपचार हेतु बी. डी. पाण्डे अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । इस प्राथमिकी के आधार पर थाना मल्लीताल में आरोपियों के खिलाफ धारा 304/323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अविनाश मौर्य को सौंपी गयी । प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल धर्मवीर सोलकी के निर्देशन में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक अविनाश मौर्य व हेडकांस्टेबल अवधेश शर्मा की एक टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 जून को ही दोनो आरोपियों को उनके घर हंस निवास से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय पेश किया जा रहा है।

ALSO READ:  नैनीताल । टिफिन टॉप के रास्ते में तीन पेड़ एक साथ गिरे । रास्ता हुआ बन्द ।

गिरफ्तार किया गया युवक गौरव उर्फ गौरी अक्सर लड़कियों के कपड़े पहने रहता है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page