नैनीताल । तल्लीताल पुलिस ने डकैती के एक मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार
कर उन्हें अदालत में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर
जेल भेज दिया गया है।
तल्लीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर
(उत्तर प्रदेश) के मूल रुप से रहने वाले तथा वर्तमान में हाल निवासी जिला
फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी मोहित पुत्र हीरालाल ने तल्लीताल थाने में
तहरीर देकर उनके साथ डकैती होने की बात कही थी। प्रभावित ने पांच युवकों
पर उसकी कार और नगदी लूटने के आरोप भी लगाए थे। पुलिस ने मामले में डकैती
और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित दमुआढ़ूंगा
निवासी अखिलेश टम्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मगर डकैती को अंजाम
देने वाले अन्य चार आरोपित फरार चल रहे थे। कई बार दबिश के बाद भी जब
आरोपित हाथ नहीं आये तो पुलिस ने बीते दिनों दो आरोपितों दमुआढुंगा
काठगोदाम निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र हेमंत कुमार और अमन कुमार पुत्र
नैनराम के घर पर न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट चस्पा कर मुनादी भी
करवाई थी। जिसमें पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपितों के घर की
कुर्की करने की नोटिस दिया था। मगर फिर भी आरोपितों का पता नहीं चला।
शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवेंद्र और अमन नैनीताल की
ओर आ रहे है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तल्लीताल
के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मामले में दो अभियुक्त अब भी
फरार चल रहे हैं।