नैनीताल। दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की दो शाखाओं का सोमवार को उदघाटन किया गया ।

बैंक की 47 वीं शाखा गौलापार हल्द्वानी का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष विनय साह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन एवं श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा के व्यवसायिक कार्य का शुभारंभ किया गया।
समारोह में गौलापार के गणमान्य व्यक्ति महेंद्र पाल सिंह रावत, सनदी लेखाकार रोहित नौला, सुरेन्द्र सिंह बरगली, चन्दन सिंह नेगी, जाहिद हुसैन, पूरन जोशी, संध्या डालाकोटी, किरण डालाकोटी, त्रिलोक सिंह नौला एवं प्रज्जवल नौला उपस्थित रहे। बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य गिरीश पाठक, केशर सिंह मेहरा एवं डॉ० केदार पलड़िया, बैंक अधिकारियों में अक्षय कुमार साह(सचिव), दिनेश सिंह नेगी (प्रबन्धक), हरीश चन्द्र साह, दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेंद्र सिंह मेहरा, हेमा भोज, सतीश पांडे एवं संजय चिलवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह के द्वारा गौलापार हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों का अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई आधारित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत् है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।
इधर आज सोमवार को ही बैंक की 48 वीं शाखा हल्दूचौड़ हल्द्वानी का शुभारंभ बैंक अध्यक्ष विनय साह व उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मोनिका सनवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा के व्यावसायिक कार्य का शुभारंभ किया गया। समारोह में हल्दूचौड हल्द्वानी के गणमान्य व्यक्ति हेमवती नन्दन दुर्गापाल, जाहिद हुसैन, इन्दर सिंह बिष्ट, रूपा देवी (ब्लॉक प्रमुख), हेमा जोशी (ग्राम प्रधान), डा पी सी कविदयाल आदि उपस्थित रहे। बैंक के अधिकारियों में अक्षय कुमार साह (सचिव), अपूर्व सनवाल (प्रबंधक), हरीश चन्द्र साह, दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेन्द्र सिंह मेहरा, अखिल साह, आदर्श बिष्ट, नेहा जोशी, हिमांशु दुम्का एवं अशोक कबडाल उपस्थित रहे।
इस मौके पर बैंक के सचिव अक्षय साह ने बताया कि बैंक 25 मार्च को अपनी एक और शाखा गैस गोदाम रोड हल्द्वानी में खोलने जा रहा है जिसके बाद बैंक की कुल 49 शाखाओं हो जाएंगी।