नैनीताल । हिंदी दिवस पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल दो छात्रों को देहरादून में भाषा एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल व कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा सम्मानित किया गया ।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल व संजीव चोपड़ा (पूर्व आई ए एस) के सम्बोधन से हुआ । इस उपलक्ष पर राज्य के भाषा एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल व कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे।
इसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा साक्षी बिष्ट भी शामिल थी ।  साक्षी बिष्ट ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
उन्हें भाषा संस्थान देहरादून द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया । समारोह में साक्षी के  पिता पूरन सिंह भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राज्य स्तरीय हिन्दी लेखन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया । जिस में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र नैतिक आकाश बिनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। उन्हें भी नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र मिला । उनके साथ उनके पिता  सुरेश चन्द्र बिनवाल भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाषा संस्थान की निदेशक जसविंदर कौर, सचिव डॉ नीरज खैरवाल भी मैजूद रहे ‌।

ALSO READ:  राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक । राष्ट्रपति के भ्रमण को दिव्यता और भव्यता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तैयारियों के निर्देश ।

 

इन छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक ज्योति प्रकाश बोरा, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , उत्कर्ष बोरा, हिंदी अध्यापिका डॉ० नीलम जोशी एवं चंद्र प्रकाश, शहनवाज़, श्री सागर, मीनाक्षी बिष्ट सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं, कर्मियों व छात्र -छात्राओं ने खुशी करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

इधर हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या  तारा बोरा, विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता नागेन्द्र नाथ व विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किये और हिन्दी गीत- हिन्दी है भारती की प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों द्वारा कवि दरबार लगाया गया ।

जिसमें छात्र छात्राओं ने सूरदास, तुलसीदास, कबीरदास, सुभद्राकुमारी चौहान, मीराबाई, गिरदा, शेरदा, रामधारी सिंह दिनकर, द्रोपदी, नन्दिनी साहू आदि का किरदार निभाया गया जो बहुत आकर्षक रहा। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभाग द्वारा वार्षिक गृह परीक्षा में हिन्दी विषय में प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को तथा परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल व इण्टर हिन्दी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष हमारे विद्यालय के छात्रा साक्षी विष्ट कक्षा 10 को हिन्दी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर तथा छात्र नैतिक आकाश कक्षा 11 ब को यात्रा वृत्तान्त लेखन में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर देहरादून में पुरस्कृत किया गया, जिनको विद्यालय में भी हिन्दी विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि तारा बोरा प्रधानाचार्या, रा०श० सै० स्मारक विद्यापीठ ने अपने सम्बोधन में उपरोक्त सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभ-कामनायें दी और उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हमें हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता नागेन्द्रनाथ ने भी हिन्दी दिवस की सभी को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है, आधुनिक युग के बौर में हिन्दी की महत्ता और अधिक हो गयी है।

ALSO READ:  वीडियो-: न्यू क्लब द्वारा आयोजित "ऑन द स्पॉट पेंटिग" प्रतियोगिता में उत्साह के साथ शामिल हुए बच्चे । 700 से अधिक बच्चों ने की भागीदारी ।

कार्यक्रम का संचालन आलोक भट्ट व छात्रा सुनैना कक्षा 12 ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ० नीलम, चन्द्र प्रकाश, मनोज कुमार नेहा, डॉ० रेनू, आलोक साह, सागर, उत्कर्ष, मंजू, मीनाक्षी, महेश, दरपान, नवीन पाठक, गीतिका, निशा, अवन्तिका, दिव्या, भावना आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page