नैनीताल । राजकीय इंटर कॉलेज मंगोली के प्रधानाचार्य नंदन चंद्र आर्य, प्रवक्ता अंग्रेजी रमेश चंद्र लोबियाल  तथा व्यायाम शिक्षक कन्हैया लाल यादव को उनके सेवानिवृत होने पर विद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
 इस अवसर पर नए प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी द्वारा विदा होने वाले अध्यापकों का माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र भेंट कर अभिवादन किया । अध्यापकों को विद्यालय परिवार द्वारा तैयार किये गये प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये।
 चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कर्मेन्द्र सक्सेना द्वारा शिक्षकों को सादगी, मेहनती एवं छात्र-छात्राओं का हितेषी बताया गया ।
 प्रधानाचार्य नंदन चंद्र आर्य एवं कन्हैया लाल यादव द्वारा विद्यालय से संबंधित अपनी यादें साझा  की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बंशीधर अडोला द्वारा लिखित किताब शिक्षा में गुणवत्ता संवर्द्धन का विमोचन भी किया गया ।
बंशीधर अंडोला द्वारा बताया गया कि पुस्तक में सृजनवादी शिक्षण निदानात्मक एवं सुधारात्मक उपाय
को हार्ट तथा  बच्चों से संबंधित शैक्षणिक व मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान वर्णित है ।
उन्होंने विद्यालय की शिक्षा के सुधार हेतु पी(PEA)  मॉडल को लागू करने पर बल दिया ।
विद्यालय परिवार द्वारा पुस्तक की सराहना की गई ।
इस मौके पर विद्यालय के परीक्षाफल की घोषणा परीक्षा प्रभारी भूपाल सिंह मेहता द्वारा की गई ।
 उन्होंने प्रत्येक कक्षा के प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को  पुरस्कार प्रदान किया।
उसके बाद विद्यालय में समस्त छात्र-छात्राओं के प्रगति पत्र वितरित किए गए ।
इस अवसर पर रेखा पलड़िया, विनीता लोहनी
भूपाल सिंह मेहता, सीमा जोशी, अर्जुन सिंह,
प्रेम सिंह मेहरा, मनोज कुमार, रतन गोस्वामी, प्रकाश चन्द्र, दीवान सिंह,बचे सिंह अधिकारी तथा एस एम सी अध्यक्ष हरिश्चंद्र ध्यानी ने भी अपने विचार रखे।
 कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह मेहरा द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page