बजून-अक्सों गैराखेत मार्ग में आये मलवे से बन्द हुई सड़क ।

नैनीताल । 12 व 13 दिसम्बर को हुई भारी बारिश के दौरान बजून- अक्सों गैराखेत मार्ग में विगत रात्रि आये मलवे में दो दुपहिया वाहन दब गए और एक रिहायशी मकान में मलवा घुस गया । मलवे में दबे वाहनों का पता नहीं चल सका है ।

    अधौड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में बजून गांव के तोक दुदिला के ऊपर जीरो प्वाइंट के पास विगत दिवस मलवा आने से सड़क बन्द थी । जिस कारण नैनीताल में बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाले धीरेंद्र मेहरा अपनी मोटरसाइकिल (होंडा साइन)यू के 04जेड 2256 व मनीष मेहरा अपनी स्कूटी संख्या यू के 04 एके 9258 को सड़क किनारे खड़ी कर घर चले गए । किंतु रात्रि में ऊपरी पहाड़ी से आये मलवे में ये दोनों वाहन दब गए । इसके अलावा सड़क के नीचे दुदिला में भूपाल सिंह के आवासीय मकान में भी मलवा भर गया । उन्होंने बगल में अपने भाई के वहां शरण ली है । घटना की सूचना पट्टी पटवारी व अन्य सम्बंधित विभागों को दे दी गई है । इस स्थान पर सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page