नैनीताल । मंगलवार की अपरान्ह में तल्लीताल डांठ चौराहे पर झगड़ रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार के शांति भंग के जुर्म में जेल भेज दिया है ।
तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहितास सागर के अनुसार अपरान्ह में त्रिलोक राम पुत्र घनश्याम निवासी हैड़ान खैरना व प्रवीण प्रकाश पुत्र गोपाल राम निवासी सल्ट आपस में झगड़ रहे थे । जिन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया । लेकिन वे नहीं माने । जिस कारण शांति भंग की आशंका को देखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई बबिता,कांस्टेबल शिवराज राणा, अमितकुमार आदि शामिल थे ।