नैनीताल । नैनीताल शहर में अपेक्षा से भी कम 44 फीसदी मतदान हुआ है । शहर में कुल 44 बूथ हैं जिनमें कुल 34761 मतदाताओं में से 15295 ने मतदान किया जबकि पूरी विधान सभा में 1.10 लाख मतदाताओं में से 60 हजार मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया । नैनीताल में मतदान कम होने का कारण कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोगों का शहर से बाहर होना है ।
शहर के जिन बूथों में सबसे कम मतदान हुआ उनमें रा प्रा वि तल्लीताल के बूथ दो में 638 में से 138 लोग ही मतदान करने पहुंचे । यानी मतदान का प्रतिशत मात्र 21 रहा । यहीं एक बूथ में 597 मतदाताओं में से 149 अर्थात 24 फीसदी लोगों ने वोट किया । नगर पालिका में 497 में से 170 ने,जिला पंचायत में 963 में से 326 लोग ही वोट देने आए । जो क्रमश 34 व 35 फीसदी ही था । लोक निर्माण विभाग तल्लीताल में भी 944 में से 356 ने वोट डाले । सूखाताल के एक नम्बर बूथ में भी 989 में से 283 लोगों ने मतदान किया ।