नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी । जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हुई हैं । उनका बी डी पांडे अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । उनकी पसली व पैर में चोट आई है । इस घटना में स्कूटी सवार भी चोटिल हुआ है । वह भी इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा है ।

 

 प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की शायं उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा मल्लीताल क्षेत्र में प्रचार के बाद पैदल तल्लीताल की तरफ जा रही थी । तल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास तेज रफ्तार स्कूटी नम्बर यू के 04ए 1310 ने उन्हें टक्कर मार दी और वह जमीन पर गिर पड़ी । जिन्हें चुंगी में तैनात कर्मचारियों ने संभाला और अस्पताल भिजवाया । उनके पसली व एक पैर में अंदरूनी चोट है । उन्हें  एक्स रे की सलाह दी गई है ।
    लीला बोरा ने बताया कि स्कूटी की रफ्तार बहुत तेज थी । उन्होंने पुलिस प्रशासन से तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । कहा कि वे आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगी ।
यहां बता दें कि दो दिन पूर्व मल्लीताल में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बहादुर सिंह रावत को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था ।
ज्ञात हो कि लीला बोरा प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हैं । वे नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हैं और आज सोमवार को उक्रांद नेता व पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल के आवास पर चुनावी चर्चा के लिये गई थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page