नैनीताल। पानी के बिल अधिक आने की शिकायत को लेकर बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र के उपभोक्ता नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया के नेतृत्व में जल संस्थान के महाप्रबंधक से मिले। इस दौरान उपभोक्ताओं ने अधिक आ रहे बिल को कम करने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने जीएम को बताया पानी का बिल काफी अधिक आने से उपभोक्ता परेशान हैं और जमा करने में वह असमर्थ हैं। अधिकांश लोगों का आजीविका का साधन कृषि व पशु पालन है। जनहित में पाने के बिलों को संशोधित किया जाय, ताकि सभी उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान कर सके। उन्होंने बताया महाप्रबंधक ने उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। यहां सभासद आशा उप्रेती, भावना पांडे, रेनू भट्ट, कमला भट्ट, निशा पांडे, भगवती भट्ट, गीता भट्ट, मोहन भट्ट, भावना देवी, नरोत्तम पांडे, बच्ची सिंह बिष्ट, राघव बिष्ट समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे।