भीमताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट
ने राजकीय इंटर कालेज चाँफी के भवन के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख व चार कम्प्यूटर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा जल्द इंटर कालेज में एनसीसी भी प्रारंभ की जायेगी। यह बात उन्होंने स्कूल में मंगलवार को आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के दौरान कही।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने दो लाख देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, योगेश तिवारी, नितिन राणा, पंकज जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभिभावकों ने सांसद का आभार जताया।