केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट ने सचिव सिंचाई को पत्र लिखकर हल्द्वानी के एसबीआई बैंक से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग की अनियमितताओ की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने सचिव सिंचाई को पत्र लिखकर कहा है कि उनके भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने अवगत कराया की हल्द्वानी के एसबीआई से नवाबी रोड तक जो नहर कवरिंग कार्य किया जा रहा है उसमें कई प्रकार की खामियां हैं जिसमें जल निकासी का प्राकृतिक ढलान उत्तर से दक्षिण की ओर है जबकि यह सड़क पूर्व में पश्चिम की ओर जा रही थी जिससे सभी जल निकासी अवरुद्ध हो गई है और दोनों तरफ घरों में जल भराव हो रहा है।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर की एन. एस. एस. छात्रा, तनीषा जोशी व किरन पांडे का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ ।

 

इसके अलावा स्लैब का शीर्ष स्तर मौजूद सड़क स्तर से 40 सेंटीमीटर ऊपर उठाया गया है जो की 50 वर्षों से अधिक समय से निर्मित क्षेत्र के सभी घरों का आधार रहा है। इसके अलावा एसबीआई बैंक की तरफ से स्तर बढ़ाया गया है लेकिन नवाबी रोड की ओर से अचानक ढलान में आ गया है और जो नहर बिल्कुल नहीं बनाई गई थी उसे नीचा किया जाना था ताकि ऊपर स्टार वर्तमान स्तर से ज्यादा ना उठे इसके अलावा फिल्ट्रेशन प्लांट का पानी यहां बहता है और मुखानी नहर में शामिल होने तक नहर से कोई सिंचाई नहीं होती है यह नैनीताल रोड पर बहने वाले पानी के लिए एक नाली के रूप में भी काम करता है और एसबीआई में नहर में गिरता है ।

ALSO READ:  अधिवक्ता देवेंद्र मुनगली को मातृशोक। कूटा सहित कई अन्य संगठनों ने जताया शोक ।

 

इसके अलावा और कई खामियां श्री भट्ट ने पत्र के माध्यम से सचिव सिंचाई को भेजी हैं और जहां-जहां गलत कार्य हुआ है इसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page