नैनीताल । 29 जुलाई को इंटर तक के विद्यालयों में अवकाश का फर्जी आदेश बनाकर उसे सोशियल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जिलाधिकारी ने एस एस पी नैनीताल को दिए हैं । आदेश में कहा गया है कि शरारती तत्व की इस हरकत से जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है और जनसामान्य व स्कूली बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है ।इसी तरह का फर्जी आदेश पिछले साल भी वायरल किया गया था । तब यह ऐसा करने वाला एक पब्लिक स्कूल का छात्र निकला था ।शुक्रवार को इस आदेश से पूरे जिले के बच्चों को असमंजस्य में डाल दिया था ।