नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये शुक्रवार को हुए मतदान में 1282 में से 773 यानी 60 फीसदी अधिवक्ताओं ने मतदान किया । इसमें से 51 अधिवक्ता गुरुवार को ही बैलेट पेपर के जरिये मतदान कर चुके थे । भारी बारिश के कारण कम मतदान हुआ । मतदान के बाद देर रात तक मतगणना जारी थी । अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष पद पर देर रात्रि शुरू हुई मतगणना के दूसरे राउंड के बाद अध्यक्ष पद पर डी एस मेहता व सचिव पद पर वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्णायक बढ़त बना ली थी । ये दोनों प्रत्याशी पिछले वर्ष के चुनाव में पराजित हो गए थे ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह अधिकारी की मौजूदगी में सुबह 9 बजे से शायं 4 बजे तक मतदान हुआ । मतगणना के दौरान बार सभागार के बाहर जबरदस्त गहमागहमी जा माहौल था और वहां शांति व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था । मतदान समाप्त होने के कुछ देर बाद मतगणना शुरू हुई । चुनाव समिति ने मतगणना के शुरू में कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर हुए मत पत्रों की गणना हुई ।
जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर मोहित कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली थी । पुस्तकालय पद पर हिमांशु राठौर व प्रभाकर नारायण में कांटे का मुकाबला चल रहा था । कनिष्ठ कार्यकारणी के 4 सदस्य पदों के लिए आयुष गौड़,ध्रुव चंन्द्रा, ममता आर्य,प्रेम प्रकाश कौशल ने निर्णायक बढ़त बनाई । जबकि महबूब राही व तेजस अग्रवाल पीछे चल रहे हैं । कनिष्ठ महिला कार्यकारिणी के एक पद में उन्नति पन्त ने अपने प्रतिद्वंद्वी स्वालेहा हुसैन सना पर निर्णायक बढ़त बनाई ।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पाँच पदों हेतु भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, सौरभ कुमार पाण्डे, शिवांगी गंगवार विश्व प्रकाश बहुगुणा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद पर सोनिका खुल्बे,उप सचिव प्रेस पद पर राहुल अधिकारी निर्विरोध चुने गए।
अध्यक्ष पद पर दुर्गा सिंह मेहता व विजय भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कौशल एवं रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद हेतु आनन्द सिंह मेर व गौरव काण्डपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद हेतु मधु नेगी सामन्त, नीलिमा मिश्रा एवं रीता सक्सेना, सचिव पद पर शक्ति सिंह व विरेन्द्र सिंह रावत, उपसचिव प्रशासन हेतु बिलाल अहमद व कुन्दन सिंह के बीच मुकाबला हुआ ।
मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी बिरेन्द्र सिंह अधिकारी, अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र बाली, गोपाल के० वर्मा, विनोद तिवारी, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चडडा अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैययद काशिफ जाफरी, वन्दना सिंह, कुमार त्यागी आदि शामिल रहे।