गदरपुर में सभासद के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एस एस पी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि चोरी के आरोपी शुभम पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नंबर 11, गदरपुर, शाहिद पुत्र नजर निवासी वार्ड 11 गदरपुर और मुस्तकीम पुत्र असगर निवासी वार्ड नं0 11 गदरपुर को गिरफ्तार कर चोरी की नगदी व सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिये। चोरी को सभासद के किरायेदार मुस्तकीम ने ही साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। खुलासा करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा के अलावा गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय,उप निरीक्षक ओमप्रकाश,उपनिरीक्षक गौरव जोशी,उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र पंत, कांस्टेबल कैलाश चन्द्र ,इमरान अंसारी,विमल टम्टा,मोहन बोरामहिला कांस्टेबल जानकी बुधलाकोटी, रवि पासवान आदि शामिल थे।

ALSO READ:  एन जी टी, के निर्देश पर कुमाऊं आयुक्त ने किया नाला नम्बर 23 का निरीक्षण । आयुक्त ने माना नाले के जरिये झील में जा रही है गंदगी ।

 

ज्ञात रहे रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने  परिवार सहित मेरठ गई गदरपुर की एक महिला सभासद अनीता चौधरी के घर से चोरों ने लाखों रुपये  व जेवरात चुरा लिए गए । शुरुआत में 80 तोला सोना,2किलो चांदी सहित 5 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी दी गई थी । जिसे अब 66 तोला सोना,करीब 1किलो चांदी व डेढ़ लाख नकद बताए जा रहे है ।

ALSO READ:  दिलचस्प आंकड़े--: 2018 में नैनीताल नगर पालिका में बूथवार अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण ।

एस एस पी ने बताया कि सभासद के घर में इतने जेवरात क्यों थे, उनकी आय का स्रोत क्या था इसका पता लगाने के लिये आयकर विभाग व वाणिज्यिक कर विभाग को सूचना दी जा रही है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page