नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
बता दें कि 01 सितम्बर 1994 को निहत्थे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा खटीमा में बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं फायरिंग की। जिसमें शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजली दी गयी तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य बनाये जाने के लिए दिये गये बलिदान को को याद किया गया।
सभा का संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव हाईकोर्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० एम० एस पाल, प्रभाकर जोशी, राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रमन शाह, भागवत सिंह नेगी, सुहास रतन जोशी, भुवनेश जोशी, राजेश शर्मा, गोविन्द सिंह लटवाल, बी०एस० कोरंगा, के०के० वर्मा, अविदित नौलियाल, अमनजोत सिंह चड्डा, जोशी, पपनोई, विनोद तिवारी आदि कई अधिक्तागण उपस्थित रहे।