नैनीताल । उत्तराखण्ड राज्य का 24वां स्थापना दिवस नैनीताल के फ्लैट मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया । इस मौके पर स्कूली बच्चों ने लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किये । साथ ही उत्तराखण्ड की 23 सालों में उपलब्धियों व असफलताओं पर चर्चा की गई ।
इस समारोह की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत थे । समारोह को जिलाधिकारी वन्दना, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,राज्य आंदोलनकारी डी एन भट्ट,पूरन मेहरा,मनोज जोशी, पान सिंह रौतेला,के एल आर्य,पप्पन जोशी, लक्ष्मी नारायण लोहनी आदि ने सम्बोधित किया । वक्ताओं ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । साथ ही राज्य आंदोलन के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की गई । विधायक सरिता आर्य ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है ।
इस मौके पर सरकारी विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई थी । जबकि मंच के समीप ही हिमालयी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक दल बिन्दुखत्ता के कलाकारों का छोलिया नृत्य व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का आकर्षक छोलिया व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम थे । राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत, मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज ऐशडेल, बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल, विशप शॉ आदि स्कूलों के बच्चों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये ।
इस सबके बावजूद समारोह में आमजन की भागीदारी नगण्य थी । इस बार 8-10 राज्य आंदोलनकारी ही समारोह में आये । अन्य आंदोलनकारियों ने इस समारोह से दूरी बनाई थी । राजनीतिक दलों खासकर भाजपा के लोग भी समारोह में नहीं पहुंचे । वन विभाग के 25-30 आउट सोर्स कर्मचारी अपने 8 माह के वेतन की मांग को लेकर समारोह स्थल पर पहुंचे थे । उन्होंने अपनी मांग को लेकर कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन दिया और फिर लौट गए । जिसके बाद वहां लोगों की संख्या काफी कम हो गई और उसके बाद समारोह स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये बच्चे ही मौजूद थे । समारोह का संचालन नवीन पांडे ने किया । समारोह में उप जिलाधिकारी नैनीताल, विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे ।