वरिष्ठ कर्मचारी नेता व सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त लीलाधर पांडे के निधन पर कर्मचारी नेताओं सहित विभिन्न संगठनों ने दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है । श्री लीलाधर पांडे का 15 नवम्बर को उनके आवास सितारगंज में निधन हो गया था वे करीब 65 वर्ष के थे और पिछले करीब 5 माह से पेट सम्बन्धी बीमारी से जूझ रहे थे । वे अपने पीछे पुत्र,पत्नी, चार विवाहित पुत्रियों का भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं ।
स्व. पांडे ने उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा में कर्मचारी आंदोलन का नेतृत्व किया । बाद में उनका स्थान्तरण बहुद्देश्यीय कर्मचारी के रूप में सितारगंज हो गया । यहां भी वे बहुद्देश्यीय कर्मियों व सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के हितों के लिये संघर्षरत रहे और हाईकोर्ट तक लड़ाई में शामिल रहे । काफी मिलनसार व सामाजिक प्रवृत्ति के श्री लीलाधर पांडे के निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने लोग उनके आवास सितारगंज पहुंच रहे हैं । जिनमें कर्मचारी नेताओं के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, उनके मूल गांव छतोला लमगड़ा, अल्मोड़ा के लोग शामिल हैं । उनका पीपलपानी 26 नवम्बर रविवार को उनके आवास निकट त्रिवेणी क्लिनिक सितारगंज में होगा ।