वरिष्ठ सदस्य रहे, जी सी उप्रेती के निधन पर जताया शोक ।
नैनीताल। राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन नैनीताल की यहां हुई बैठक बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के सत्र के दूसरे चरण में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य रहे गिरीश चंद्र उप्रेती के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट व संचालन सचिव बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
  बैठक को संबोधित करते हुए ललित पांडे ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पिछले माह में वृहद वृक्षारोपण किया गया है । उन पौधों देखरेख करनी आवश्यक है। उन्होंने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में एक अतिरिक्त परीक्षण लैब बनाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों से मिलने का भी सुझाव दिया ।
 बैठक में आम सहमति से एसोसिएशन के अधिवेशन की तिथि 12 नवंबर घोषित की गई है।  तय हुआ कि अधिवेशन के लिए नैनीताल बैंक, होटल एसोसिएशन, कूर्मांचल बैंक व व्यापार मंडल आदि से सहयोग मांगा जाएगा।
  वरिष्ठ सदस्य प्रकाश लाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही  ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ नाम से चलाई जा रही यात्रा बन्द कर दी है । जिसे  पुनः चालू करवाया जाना चाहिये। उन्होंने अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था कराए जाने की भी मांग की ।
बैठक में एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने सभी सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा कि जिन घरों में मात्र बुजुर्ग दंपत्ति ही निवास करते हैं और उनके बच्चे शहरों में नौकरी में हैं,  इस परिस्थिति में यदि वे लोग बीमार हो जाते हैं तो उन्हें दवाई देने, खानपान आदि की व्यवस्था में संगठन क्या मदद कर सकता है ?  इस पर विचार किया जाना चाहिए ।
  डॉ. आर एन प्रजापति ने एसोसिएशन की बैठकों में भाग न ले पाने पर क्षमा याचना करते हुए आगामी अधिवेशन के लिये 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की ।
बैठक के दूसरे सत्र में एसोसिएशन के सदस्य रहे गिरीश चंद्र  उप्रेती के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रख उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, उमेश चंद जोशी, गोविंद सिंह देव कुंवर,एलएम पांडे, दीपक शाह, रेखा त्रिवेदी, त्रिलोक सिंह रौतेला, सुनील लाल साह, लक्ष्मण सिंह रावत, निर्मल कुमार पांडे, गिरीश चंद्र जोशी, शेर सिंह मेर, जगदीश सिंह बिष्ट, जेएस कठायत, डीसी जोशी, एच एस भैसोड़ा, ललित मोहन पांडे, केदार सिंह राठौर,पीडी पांडे आदि सदस्य मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page