नैनीताल । प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था सहित आपराधिक मामलों में दोषियों की गिरफ्तारी न होने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य के दर्जन भर से अधिक जन संगठनों ने शुक्रवार को नैनीताल में जबर्दस्त जुलूस प्रदर्शन कर सरकार जे खिलाफ नारेबाजी की । साथ ही कुमाऊं आयुक्त को इन मुद्दों पर आधारित ज्ञापन सौंपा ।
पूर्व तय कार्यक्रम व नैनीताल कूच के आह्वान के साथ आज विभिन्न जन संगठनों ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था, जगदीश हत्याकांड ,अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने , हेलंग चमोली गढवाल में घस्यारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों / अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं अन्य जन समस्याओं को लेकर तल्लीताल गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया जिसकी समाप्ति के बाद जुलूस निकाला । यह जुलूस कमिश्नरी तक गया जहां अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । इस प्रदर्शन में उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी , इन्कलाबी मजदूर केन्द्र , समाजवादी लोकमंच , प्रगतिशील महिला एकता केंद्र , महिला एकता मंच, उत्तराखंड छात्र संगठन, पछास , क्रन्तिकारी लोक अधिकार संगठन ,उत्तराखंड वन पंचायत संघर्ष मोर्चा , हेलंग एक जुटता मंच शामिल हुए ।
इससे पूर्व धरना स्थल पर उपपा के केंद्रीय महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े वक्ताओं उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह , मुनीष कुमार, रोहित रोहिला, पूर्व सांसद डॉ0 महेन्द्र पाल, प्रो0 शीला रजवार , तरुण जोशी , भुवन पाठक, लीला बोरा, विनोद जोशी, दीवान खनी , किरन आर्या, एडवोकेट नारायण राम, जसवन्त ( गैरसैण ) ‘ नरेश नोडियाल, लाल मणी, दिनेश उपाध्याय , तुलसी छिमवाल, कौशल्या, चिन्ता राम ,अनीता, पृथ्वीपाल आदि ने जगदीश हत्याकांड, व अंकिता हत्याकांड में सरकार की संवेदनहीनता, बेरुखी पर आकोश जताते हुए मुख्यमंत्री के त्यागपत्र की मांग की। उन्होंने इन हत्याकांडों के अपराधियों को सरकार द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया | हेलंग मामले में मुख्यमंत्री की स्वयं की घोषणा के बावजूद जांच न होने पर इस सरकार की कार्य प्रणाली का उदाहरण बताया गया ।