नैनीताल । मंडी समिति हल्द्वानी द्वारा नित्य तय की जा रही सब्जियों की दरों के क्रम में 17 अगस्त के लिये जो कीमतें तय की गई हैं उसके मुताबिक टमाटर 70 रुपया प्रति किलों बिकेगा । लेकिन नैनीताल मंडी में अभी भी टमाटर 100 रुपया किलो बिक रहा है । नैनीताल मंडी में लौकी 30 से 40 रुपया किलो,मूली गोल 40 से 50 रुपये किलो,बीन 150 रुपया किलो,भिंडी 40 रुपया किलो बिक रही है । नैनीताल मंडी में हल्द्वानी मंडी की तुलना में सब्जियों की कीमत में काफी अंतर है ।
हल्द्वानी मंडी में तय दरें–: