नैनीताल । डीएसबी परिसर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की प्रगति में कर्मचारियों को महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया । उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में छात्रों से सरल व्यवहार करने की भी अपील की । कुलपति ने कर्मचारियों की पदोन्नति एवं विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति तथा अन्य समस्याओं के निराकरण का विश्वास दिलाया।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही प्रो. दीवान सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ लगातार वार्तालाप और परिचर्चा की जा रही है । इसी क्रम में आज कुलपति द्वारा डीएसबी परिसर में कार्यरत कर्मचारियों से वार्तालाप एवं परिचर्चा की गई एवं उन्हें संबोधित किया गया। कुलपति के संबोधन से पूर्व डीएसबी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा कुलपति को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन के अध्यक्ष गणेश बिष्ट द्वारा प्रो. रावत के कुमाऊं विश्वविद्यालय का कुलपति बनने को एक गौरव का पल बताया गया एवं उनके विज्ञान के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान को अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम में कुलसचिव दिनेश चंद्र, परिसर निदेशक प्रो.एल एम जोशी, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, परिसर संगठन के सचिव राजेंद्र ढैला, उपाध्यक्ष राजेश बिनवाल, डी एस बी परिसर के जगदीश चंद्र पपनै ने भी कुलपति का स्वागत करते हुऐ अपने विचार रखे ।
सभा में रमेश पंत, अतुल कुमार, दिनेश चंद्र , पी सी गुरुरानी, नरोत्तम बहुगुणा, कमल तिवारी, पी एस अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी , विपिन चंद्र आदि मौजूद थे ।