नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के 16 दिसम्बर को हो रहे दीक्षांत समारोह में 201 पी एच डी, 90 पदक, रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के डॉ. अंचलेश सिंह को लिट्, बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट लखनऊ की वैज्ञानिक डॉ. विनीता फर्त्याल को डी एस सी,19750 स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां बांटी जाएंगी । जबकि टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुम्बई के चांसलर व यू जी सी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी पी सिंह को डी एस सी व सिने अभिनेता व रंगकर्मी ललित तिवारी को डी लिट् की मानद उपाधि दी जाएगी ।
शनिवार को डी एस बी परिसर के भौतिकी विभाग सभागार में पत्रकारों से वार्ता में कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी । बताया कि इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दीक्षांत भाषण देंगे और मेधावी छात्र छात्राओं को पदक प्रदान करेंगे । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह भी समारोह में मौजूद रहेंगे ।
कुलपति ने बताया मेधावी छात्र छात्राओं को मिलने वाले पदकों में कुछ बच्चों ने दो-दो पदक भी हासिल किए हैं । इस प्रकार 70 छात्र छात्राओं को ये पदक मिलेंगे । जिनमे 57 छात्राएं हैं । बताया कि अब तक कुछ विषयों में पदक नहीं दिये जा रहे थे । लेकिन अगले वर्ष से सभी विषयों में ये पदक दिए जाएंगे ।
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । समारोह की सफलता के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । दीक्षांत समारोह 16 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से डी एस बी परिसर के ए एन सिंह हॉल में आयोजित होगा । इससे पूर्व 15 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे डी एस बी परिसर में दीक्षांत समारोह का रिहर्सल होगा ।
पत्रकार वार्ता में कुलसचिव डॉ. मंगलसिंह मंद्रवाल, प्रो.ललित तिवारी,प्रो.गिरीश रंजन तिवारी आदि भी मौजूद थे ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|