नैनीताल । नैनीताल में इस वर्ष दोपहर तक पर्यटकों की आमद कम होने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी हुई है । यहां दोपहर 12 बजे बाद तक भी अधिकांश होटल खाली थे । होटल व्यवसायी शाम तक पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए हैं । लेकिन इस बार नैनीताल में ओवर क्राउड की स्थिति बनने की संभावना नहीं है ।
नैनीताल में हर वीकेंड को पर्यटकों की भीड़ रहती है । लेकिन इस बार थर्टी फर्स्ट की पूर्व शनिवार को अपेक्षा से काफी कम पर्यटक नैनीताल आये और छोटे होटल गेस्ट हाउस 50 फीसदी तक खाली रहे । कुछ होटलों में इक्का-दुक्का कमरे ही लगे ।
आज थर्टी फर्स्ट के दिन भी दोपहर तक अधिकांश होटलों में कमरे खाली थे और दोपहर तक पर्यटकों की नैनीताल पहुंचने की रफ्तार भी काफी कम थी । जिससे थर्टी फर्स्ट में होटलों के कमरे खाली रह जाने की आशंका है ।
पर्यटन व्यवसायी पुलिस व जिला प्रशासन पर पर्यटकों को कालाढूंगी चौराहा व काठगोदाम से अन्यत्र डायबर्ट करने के आरोप लगा रहे हैं । लेकिन अन्य स्थानों में भी अमूमन नैनीताल की जैसी स्थिति है । यानी भवाली,भीमताल,मुक्तेश्वर,रामगढ़ क्षेत्रों में भी ओवर क्राउड नहीं है ।