नैनीताल । सोमवार को यहां नयना देवी मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है और श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व माँ नयना के दर्शनों के लिये लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है ।
मान्यता के अनुसार 25 दिसम्बर से दिन बड़े होने लगते हैं और इस दिन को “बड़ा दिन” कहा जाता है । दूसरी ओर आज व कल पूर्णिमा का योग भी है । इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल आये हैं । इन तीन कारणों से मन्दिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ी है ।
इधर क्रिसमस के दिन दोपहर बाद पर्यटकों की नैनीताल से वापसी होने लगी थी और अधिकांश होटलों से 50 फीसदी से अधिक पर्यटकों ने चैक आउट कर लिया था ।