नैनीताल । जिला महिला कांग्रेस द्वारा बुधवार को नैनीताल क्लब में आयोजित महिला सम्मेलन में महिला कांग्रेसियों की भारी भीड़ जुटी । जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए ।

    सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य व केंद्र सरकार पर जाति, धर्म की राजनीति करने व समाज में वैमनस्य फैलाने के गम्भीर आरोप लगाए । उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई  के लिये केंद्र की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में अपराध चरम सीमा पर हैं । ऋषिकेश में सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने एक युवती की हत्या कर दी लेकिन सरकार हत्यारों को बचा रही है ।
   महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अंकिता भण्डारी हत्याकांड के दोषियों को राज्य सरकार द्वारा बचाने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की । ज्योति रौतेला ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर पिछले हफ्ते महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री शिवानी मिश्रा के साथ सिर मुंडवाए थे ।
  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने महिला कांग्रेस के सम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते हुए आगामी लोक सभा चुनावों, स्थानीय निकाय व पंचायत चुनावों के लिये एकजुट होकर तैयारी करने की अपील की । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डोलमार के एक होटल में जुए,कसीनो व शराब का धंधा पकड़ा गया । जिसमें सत्ता पक्ष के लोग शामिल थे । जिन्हें सरकार बचा रही है ।उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों,महंगाई,बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न की घटनाओं का ब्यौरा रखते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकारों से त्रस्त है ।
   महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस नेताओं सहित जिले भर से पहुंची महिला कांग्रेसियों के प्रति आभार जताया ।वरिष्ठ महिला नेत्री मुन्नी तिवारी ने कविता पाठ कर महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा की ।
 सम्मेलन को पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, भीमताल पालिका अध्यक्ष दीपक चनौतिया,पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सपना बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष मूकेश जोशी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे, कुंदन बिष्ट, डॉ. सरस्वती खेतवाल,गोपाल बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, शार्दूल नेगी,बीरेंद्र बिष्ट,वकीलुद्दीन, नाजिम बख़्श सहित कई अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया । सम्मेलन का संचालन नैनीताल नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने किया ।
इससे पूर्व महिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला व‌ शिवानी शर्मा का जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ।
साथ ही नैनीताल विधानसभा के पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पीसीसी मेंबर सतीश नैनवाल
का नैनीताल पहुंचने पर महिला कांग्रेस ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
  सम्मेलन में नैनीताल पालिका सभासद व  महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सपना बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मेलन में पहुंची।
सम्मेलन की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने की।
सम्मेलन में महिला कांग्रेस नैनीताल की कार्यकारी अध्यक्ष सावित्री सनवाल, महिला कांग्रेस की जिला संरक्षक मंजू बिष्ट, नगर अध्यक्ष भवाली जानकी आर्य, तुलसी बिष्ट, नगर महामंत्री भावना भट्ट, लता , लीला अधिकारी, शान्ति तिवारी,धनी दुमका, ममता पांडे, चम्पा आर्य आशा देवी, निर्मला आर्या,हेमा परगाई , कमरूनिशा, देवकी सागुडी, रीना आर्या, महिला कांग्रेस ब्लॉक  अध्यक्ष,मालधन पुष्पा आर्या, नगर अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान, भीमताल पालिका अध्यक्ष दीपक चनौतिया,  शेर सिंह बिष्ट, हरेंद्र आर्या, सविता गुरुरानी, भगवती बिष्ट,जया कपिल,  ईशा चिसती, चम्पा संनवाल, रोहित जोशी शुभम बिष्ट,रमा, कमला फर्त्याल,सुनीता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
 सम्मेलन में नैनीताल,भवाली,भीमताल,हल्द्वानी,रामनगर, कालाढूंगी क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page