नैनीताल । बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर शनिवार की सुबह से ही कैंची मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है । श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के दर्शनों के लिये लम्बी लाइन में लगे हुये हैं । तेज चटक धूप के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई असर नहीं पड़ रहा है । भक्तों के मन में बस एक ही लालसा है कि बाबा के दर्शन हो जाएं ।

ALSO READ:  वीडियो--: भारत रक्षा मंच के आह्वान पर नैनीताल में निकली विशाल जनाक्रोश रैली । बांग्ला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं की हुंकार ।

 

मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं ।

यहां प्रसाद वितरण सुबह से शुरू हो गया था । माल पुए का यह प्रसाद चार दिन पहले से बनने लगा था । जो निरन्तर जारी है । प्रसाद वितरण की व्यवस्था में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त लगे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page