नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से ट्रेड टेक्स व पालिका दुकानों का किराया बढ़ाया जाना प्रस्तावित है । पालिका के इस प्रस्ताव से नाराज व्यापार मंडल मल्लीताल ने गुरुवार को मल्लीताल में जुलुस प्रदर्शन कर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की । साथ ही ई ओ नगर पालिका आलोक उनियाल को ज्ञापन सौंपा ।
मल्लीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए । जो एक तरह से व्यापार मंडल का अपनी एकता का प्रदर्शन करना भी था । व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि पालिका द्वारा ट्रेड लाइसेंस में भारी वृद्धि की जा रही है साथ ही दुकानों का किराया बढ़ाया जा रहा है । दूसरी तरफ पन्त पार्क से फड़ नहीं हटाये जा रहे हैं । जिसका खिलाफ व्यापारी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे । प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा,भारती कैड़ा, रईस खान,विवेक वर्मा, परीक्षित साह, सिद्धार्थ क्षेत्री,भूपेंद्र बिष्ट,कुंदन बिष्ट,विवेक साह,पालिका सभासद मोहन नेगी, सोनू बिष्ट, वकील उद्दीन,रुचिर साह, इसरार बेग, जीत सिंह आनन्द,सुधीर वर्मा ,भोटिया मार्किट के व्यापारी सहित बड़ी संख्या में अन्य व्यापारी शामिल थे ।