नैनीताल ।अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट में वृद्धि किये जाने से क्षुब्ध ज़िला बार एसोसिएशन नैनीताल की गुरुवार को हुई बैठक में उक्त टिकट शुल्क जमा न करने का फैसला लिया गया तथा तय हुआ कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री व उत्तराखंड बार कौंसिल को पत्र भेजा जाएगा ।
    बार सभागार में  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तराखंड शासन की ओर से जारी उस अधिसूचना का विरोध किया गया जिसमें प्रत्येक वकालतनामे पर प्रत्येक अधिवक्ता से 50 रूपये कल्याणकारी टिकट के रुप मे वसूले जाने का उल्लेख है । यदि किसी अधिवक्ता ने उक्त 50 रूपये का टिकट नहीं लगाया तो उसे पैरवी से रोक दिया जाएगा ।
   इस अधिसूचना के विरोध करते हुते कैलाश जोशी ने इसे तुगलकी फरमान बताया । पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि  कल्याणकारी टिकट मे वृद्धि से पहले अब तक जमा पैंसे का हिसाब दें जो आज तक कल्याणकारी कोष के नाम पर वसूला गया है ।  पूर्व सचिव दीपक रुबाली ने कहा कि अधिवक्ता हित मे हमें ज़रूरी क़दम उठाने होंगे । जिसकी शुरुआत नैनीताल बार से होनी चाहिए ।
वरिष्ठ अधिवक्ता एम बी सिंह ने कहा कि आज तक दस रूपये कल्याण कारी टिकट लगाते रहे उसका कोई हिसाब नहीं है।  वरिष्ठ अधिवक्ता संजय त्रिपाठी, शाह फैज़ल, अनिल बिष्ट, निखिल बिष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा ने अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट वृद्धि का एक सुर में विरोध किया व आदेश वापस न लेने की दशा मे कड़े आंदोलन की चेतावनी दी ।
   बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि अब तक जो कल्याणकारी टिकट लगाये जाते थे वो भी बंद किये जाएंगे । इस सम्बंध में ज़िलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा साथ ही राज्य की समस्त बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा के पश्चात् रणनीति बनाई जाएगी और विरोध में  आगे उग्र आन्दोलन की तैयारी की जाएगी । सभा का संचालन सचिव भानू प्रताप मौनी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप परगई, संयुक्त सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन, बार के सदस्य
पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, मोहन गोस्वामी, फैसल सलमानी,
दीपक बिष्ट, मान सिंह बिष्ट,सुधीर कनवाल, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, हितेश पाठक, हरेंद्र सिंह, रतुल, मो. तस्लीम, मो. अनीस, ललित रावत, पंकज जोशी, जयंत नैनवाल, प्रदीप बोरा, नवीन कुमार, गिरीश जोशी, अर्चित गुप्ता समेत कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page