नैनीताल । क्वारब के पास पहाड़ी से पत्थर-बोल्डर गिरने का क्रम जारी है । यहां पर गुरुवार की सुबह भी पहाड़ी से पत्थर बोल्डर गिरे । जिससे यह मार्ग कुछ समय के लिये यातायात के बाधित हुआ । इस स्थान पर अभी खतरा बना हुआ है ।
यह मार्ग अपरान्ह 1 बजे बाद यातायात के लिये सुचारू हो सका ।
वीडियो-: