सराहनीय कार्य ।

नैनीताल ।  गुरुवार को ए.एफ.एस. एवं राउंड स्क्वेयर के तत्वावधान में ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल की छात्राओं ने सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीयता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सरकारी प्राथमिक विद्यालय, मल्लीताल का दौरा किया। यह सेवा कार्य दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न हुआ।

कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय के नन्हें बच्चों को खिलौने, टक पैक और स्टेशनरी सामग्री वितरित की। उपहार पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए और उनके चेहरों पर मुस्कान झलक उठी। तत्पश्चात छात्राओं ने उनके साथ मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) भी साझा किया, जो ऑल सेंट्स’ कॉलेज द्वारा पूर्व में आयोजित “दान उत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्र किए गए अनाज से तैयार किया गया था।

ALSO READ:  कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई । सूची जारी ।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बच्चों के साथ बातचीत की, उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया और कुछ खेल भी खेले। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, स्नेह और हर्ष का वातावरण बना रहा।

ऑल सेंट्स कॉलेज की इस पहल ने समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने छात्राओं के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह दूसरों के जीवन में प्रकाश भर सके।

ALSO READ:  *एस०एस०पी० नैनीताल ने निर्माणाधीन कोतवाली बनभूलपुरा एवं मल्ला काठगोदाम चौकी का किया स्थलीय निरीक्षण*

इस सेवा अभियान में ऑल सेंट्स कॉलेज की छह छात्राएँ सम्मिलित थीं, जिनके साथ सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल, संगीता बिष्ट तथा मुनव्वर उपस्थित रहीं। साथ ही सरकारी प्राइमरी विद्यालय के छात्रों सहित सरकारी प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका लीला जोशी उपस्थित रहीं।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page